नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) हरियाणा में काग्रेंस का कारवां बढता ही जा रहा है। कैथल में जजपा को बड़ा झटका लगा है। कैथल जिला परिषद के अध्यक्ष दीप मलिक जाखौली ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बता दें कि दीप मलिक के खिलाफ जिला परिषद के 21 में से 17 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव ला रखा है। विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद अविश्वास प्रस्ताव के मतदान का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
जिला परिषद कैथल के अध्यक्ष दीप मलिक जाखौली ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन की है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए दीप मलिक ने यह फैसला लिया है। बता दें कि मलिक के खिलाफ जिला परिषद के 21 में से 17 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव ला रखा है। बाकायदा बैठक में उनके खिलाफ वोटिंग हो चुकी है।
इस विश्वास प्रस्ताव के विरोध में दीप मलिक जाखौली ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इस पर उच्च न्यायालय ने परिणाम पर रोक लगा दी थी और उसके बाद इस याचिका को खारिज कर दिया गया। विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद अविश्वास प्रस्ताव के मतदान का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसमें दीप मलिक की कुर्सी का जाना तय है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …