यूपी में उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी में मंथन

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों को तैयारी के संकेत दिए हैं। अगले महीने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी अक्टूबर महीने के आखिरी हफ्ते में चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद आधिकारिक तौर पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में करहल, मिल्कीपुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे नेता अब सांसद हो चुके हैं। उनके इस्तीफों के बाद यह सीट खाली हुई। वहीं सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी के अयोग्य ठहराए जाने के बाद यह सीट खाली हुई। बताया जा रहा है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी पर सपा ने जीत दर्ज की थी। वहीं गाजियाबाद और फूलपुर से भाजपा, मीरजापुर स्थित मझवां सीट निषाद पार्टी और मीरापुर विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल ने जाती हासिल की थी।
जानकारी के अनुसार करहल सीट से पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं मिल्कीपुर (अयोध्या) सीट से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद हैं। कटेहरी सीट सांसद लालजी वर्मा के सांसद चुने जाने से खाली हुई है, यहां से उनकी बेटी छाया वर्मा के लिए संकेत दे दिए गए हैं। कुंदरकी से पूर्व विधायक रिजवान हैं। जिन 10 सीटों पर चुनाव होना है उसमें करहल सीट से सपा ने पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अजीत कुमार, अंबडेकरनगर स्थित कटेहरी से छाया वर्मा, कुंदरकी से पूर्व विधायक रिजवान, मीरापुर से पूर्व विधायक कादिर राणा, सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी को चुनाव लड़ाने की संभावना जताई जा रही है वहीं खैर में ओम पाल सिंह के नाम की चर्चा है। इसके अलावा गाजियाबाद, मझवां और फूलपुर सीट के लिए मंथन जारी है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *