राहुल-प्रियंका ने पीएम मोदी पर किए तीखे प्रहार,बोले : अमीरों की है एनडीए सरकार

‘‘स्वाभिमान से जीना चाहते हो तो इस सरकार को उखाड़ फेंको : प्रियंका’’
‘‘हम हरियाणा में किसानों और गरीबों की सरकार चाहते हैं’’
‘‘छोटी पार्टियों का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ’’
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
हरियाणा में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। कांग्रेस और भाजपा का एक दूसरे पर हमला करने का सिलसिला भी तेज हो गया है। जहां नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार व पीएम मोदी पर तीखा प्रहार किया है। वहीं भाजपा ने भी कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर पलटवार करके उनके बयानों पर उन्हें घेरा है। उधर कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में बदलाव होगा। हरियाणा सरकार बनाना पहला कदम होगा।
उन्होंने कहा हरियाणा में बदलाव होगा लेकिन जब दिल्ली में सरकार आएगी तो मैं जानता हूं कि गरीबों की जेब में कितना पैसा जा रहा है और उनकी जेब से कितना पैसा निकल रहा है और मैं इसे छोडऩे वाला नहीं हूं। अंबाला में कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि महिला शक्ति योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 2000 रुपये जमा किये जायेंगे। एलपीजी सिलेंडर 500 रुपए में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सामाजिक सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करेंगे और विधवाओं, बुजुर्गों और विकलांगों के बैंक खातों में हर महीने 6000 रुपए जाएंगे। गारंटीशुदा एमएसपी दी जाएगी। सब जो छोटी पार्टियां यहां (हरियाणा में चुनाव लड़ रही हैं) वे भाजपा की पार्टी हैं। उनका रिमोट कंट्रोल उनके हाथ में है। उन्होंने रकहा कि लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ न्याय है, दूसरी तरफ अन्याय। यह मोदी जी की सरकार नहीं है। ये अडानी की सरकार है। हम हरियाणा में अडानी जी जैसे लोगों की सरकार नहीं चाहते। हम हरियाणा में किसानों और गरीबों की सरकार चाहते हैं।

इस दौरान प्रियंका ने कहा कि हमारे पहलवानों के साथ क्या किया गया? उन्हें सड़क पर बैठाया गया, वे विरोध करते रहे। प्रधानमंत्री के पास उनसे मिलने के लिए 5 मिनट भी नहीं थे। और फिर आप सभी ने देखा कि हाल ही में ओलंपिक में क्या हुआ। आप लडऩे वाले लोग हैं, आप स्वाभिमानी हैं। आप महंगाई के खिलाफ लड़ रहे हैं, संघर्ष कर रहे हैं। सरकार आपके लिए कुछ नहीं कर रही। अगर आज स्वाभिमान से जीना चाहते हो, न्याय चाहते हो तो इस सरकार को उखाड़ फेंको।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *