पुलिस की मौजूदगी में उखरा गये लेखपालों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस की मौजूदगी में उखरा गये लेखपालों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। साथियों की पिटाई से आक्रोशित लेखपाल संघ नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर थानें का घेराव किया। आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गयी है।
बताते चलें कि थाना नवाबगंज के ग्राम उखरा में बीते दिनों लगभग दो दर्जन आवास जो ग्राम सभा की भूमि पर बने थे उन्हें ध्वस्त कर दिया गया था। ग्रामीणों का आरोप था कि उन्हें पहले से कोई नोटिस नही दिया गया, बिना नोटिस दिये मकान गिरा दिये गये। भाजपा के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव एंव सचिन यादव के साथ ही जिला पंचायत सदस्य यशवीर आर्य आदि ग्रामीणों के बीच पंहुचे। उसी दौरान सीओ अरुण कुमार, थानाध्यक्ष नवाबगंज बलराज भाटी आदि ग्रामीणों से वार्ता कर रहे थे कि अचानक ग्रामीण मौके पर मौजूद उखरा लेखपाल रूद्र प्रताप सिंह व सौरभ पाण्डेय के ऊपर हमलावर हो गये, उन्हें खेतों में दौड़ाकर व जमीन पर गिराकर जमकर मारपीट कर दी, जिससे लेखपाल चुटहिल हो गये। मारपीट के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी। सीओ अरुण कुमार और अन्य पुलिस बल ने बडी मशक्कत के बाद भीड़ को किनारे किया जा सका। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अजीत द्विवेदी ने बताया कि उनके साथियों के साथ जमकर मारपीट की गयी। उनके अभिलेख लूट लिए गये। उनको चोटें भी आयीं हैं। जब तक मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती लेखपाल संघ थानें में ही डटा रहेगा।

Check Also

हर समस्या का निस्तारण, त्वरित गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए : सीएम योगी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *