फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज, 2 अक्टूबर, बुधवार को सीपी इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट द्वारा ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण के बाद सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया, जिससे सभी के मन में देशभक्ति का भाव जागृत हुआ। इसके पश्चात, विद्यालय की उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राज, प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट, हेड मिस्ट्रेस संदीपा कुमार और समस्त शिक्षकों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
नन्हे मुन्ने बच्चों ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन की सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके बाद, राजकिशोर ने ‘वैष्णव जन तेरे कहिए’ भजन का मनमोहक प्रदर्शन किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया। कविता त्रिपाठी ने ‘अहिंसा परमो धर्म’ और ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे देकर सभी को गांधी जी के सिद्धांतों की याद दिलाई।
सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी के चरित्र का अनुकरण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राज ने लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ उत्कृष्ट रणनीति का परिचय दिया।
प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट ने गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार प्रस्तुत किया, जिसमें उनके सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों की महत्ता को बताया गया।
मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योत्सना अग्रवाल ने सत्य के प्रति गांधी जी के अडिग विश्वास पर जोर दिया, और हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने बताया कि स्वदेशी अपनाने का विचार गांधी जी का था, जो आज भी प्रासंगिक है।
इस प्रकार, कार्यक्रम ने सभी को प्रेरित किया कि हम गांधी जी एवं शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और एक बेहतर समाज की ओर बढ़ें। यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि हमारी संस्कृति और मूल्यों को भी सशक्त बनाता है।