सपा ने मनाया मान्यवर काशीराम का परिनिर्वाण दिवस’,मुलायम सिहं यादव की पुण्य तिथि कल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब का आज 18वां परिनिर्वाण दिवस जिला कार्यालय पर मनाया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव एवम प्रदेश सचिव कायमगंज विधान सभा क्षेत्र प्रभारी सर्वेश अम्बेडकर ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर नमन किया।
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांशीराम जी भारत के महान राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने दलितों, पिछड़ों के हकों की लड़ाई जमीन पर उतर कर की। उनके योगदान को सदा याद रखा जाएगा। सपा नेता सर्वेश अम्बेडकर ने मान्यवर कांशीराम की कैडर शैली के माध्यम से भारतीय समाज व्यवस्था अथवा वर्ण व्यवस्था का पिछड़े एंव दलित समाज पर पड़े दुष्प्रभाव के संबंध विस्तार से आंकड़े पेश कर 15 फीसदी बनाम 85 फीसदी बहुजन/पीडीए कांसेप्ट पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। बाबा साहेब आंबेडकर ने भारतीय संविधान में जाति के आधार पर छोटे बड़े के भेद को समाप्त कर समतामूलक समाज निर्माण की कानूनी आधार शिला रखी। कमजोर वर्ग को आरक्षण और संरक्षण का प्राविधान किया। इसलिए भाजपा संविधान बदलना चाहती है। उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहेब का बहुजन मिशन आज पीडीए फार्मूले के तहत अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हम आपको मजबूत संगठन बनाकर समाजवाद के परचम को मंजिलें मकसूद तक पहुंचाना है। और संविधान विरोधी शक्तियों को जमींदोज करना है। यही मान्यवर कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीडीए को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समीर यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने जिला सचिव रामपाल सिंह यादव को समस्त फ्रंटल संगठनों का प्रभारी घोषित किया, साथ ही निर्देश दिया कि समस्त फ्रंटल संगठन आने वाली 15 तारीख तक सभी कमेटियां दुरुस्त करें और समस्त संगठनों की एक-एक मासिक बैठक करना आवश्यक होगा, जिसका प्रभारी जिला स्तर पर घोषित किया जाएगा।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर नरेंद्र यादव, सोमेंद्र यादव, चंद्रेश राजपूत ,बंटी यादव, मुजीब उल हसन, शिव शंकर शर्मा, मुख्तार आलम, विमलेश शर्मा, गौरव यादव, रमेश चंद कठेरिया ,विनीत परमार,बलराम यादव, तारीख खान, अरविंद यादव, इजहार खान, निजाम अंसारी ,अमन चतुर्वेदी, अमन सूर्यवंशी , अनुराग यादव नागेंद्र यादव ,अरविंद पाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इलियास मंसूरी ने किया। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी,वहीं जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने अनुरोध किया है कि कल दिनांक 10 अक्टूबर को नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर समस्त समाजवादी जिला कार्यालय पर सुबह 11ः00 बजे शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *