नेहरूजी सलाह लेने पटेल के घर जाते थे : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में बोले खरगे; आरएसएस को भी घेरा

‘‘सरदार पटेल आरएसएस के खिलाफ थे और उन्होंने उस पर प्रतिबंध भी लगाया था‘‘
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
अहमदाबाद में आज कांग्रेस का 84वां राष्ट्रीय अधिवेशन और सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर खरगे ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ‘सांप्रदायिक विभाजन’ पैदा कर देश के असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है।
खरगे ने आगे कहा कि भाजपा यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि पंडित नेहरू और सरदार पटेल एक-दूसरे के खिलाफ थे, जबकि दोनों के बीच अच्छे और सौहार्दपूर्ण संबंध थे। उन्होंने यह भी कहा कि नेहरूजी जब भी किसी सलाह की आवश्यकता होती थी, तो वह सरदार पटेल के घर जाते थे। खरगे ने कहा, “भाजपा यह दिखाने की साजिश कर रही है कि नेहरू और पटेल एक-दूसरे के विरोधी थे, जबकि सच्चाई यह है कि वे एक ही सिक्के के दो पहलू थे। दोनों के रिश्तों को लेकर कई घटनाएं और दस्तावेज मौजूद हैं।” उन्होंने 1937 में गुजरात विद्यापीठ में सरदार पटेल द्वारा दिए गए भाषण का उल्लेख किया, जिसमें पटेल ने कहा था कि नेहरू जी का स्वागत कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में गुजरात के लोग खुले दिल से करेंगे। खरगे ने आगे कहा, “यह आप इस बात से समझ सकते हैं कि सरदार पटेल नेहरू जी से कितना प्यार करते थे। वे अक्सर नेहरू जी से सलाह लेने के लिए उनके घर जाते थे। दोनों के बीच नियमित पत्राचार होता था, और पटेल जी के लिए सीडब्ल्यूसी की बैठकें उनके घर पर ही आयोजित होती थीं।”
आरएसएस पर निशाना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि सरदार पटेल आरएसएस के खिलाफ थे और उन्होंने उस पर प्रतिबंध भी लगाया था। उन्होंने कहा, “सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों से पूरी तरह अलग थी। यह हास्यास्पद है कि आज आरएसएस के लोग सरदार पटेल की विरासत का दावा कर रहे हैं। गांधी जी और पटेल ने डॉ. अंबेडकर को संविधान सभा का सदस्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।”

Check Also

आज के दौर में सच बोलना आसान नहीं : राहुल गांधी

‘‘बोले : मैं राजनेता नहीं, सच की तलाश में डटा इंसान‘‘नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  राहुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *