फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “खेल छात्रों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनके सामाजिक और बौद्धिक कौशल को भी विकसित करते हैं।” उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही।
कार्यक्रम में उपनिदेशिका अंजू राजे एवम प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने छात्रों से हाथ मिलाकर उत्साह वर्धन किया । हेडमिस्ट्रेस श्रीमती संदीपा कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। खेल प्रशिक्षक श्री अंजनी जी, श्री संजीव कुमार द्विवेदी और आस्था अवस्थी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जूनियर विंग परिणाम:
गर्ल्स:
विजेता: ज्वाय हाउस – एंजेल शाक्य, सृष्टि सिंह, नैंसी सिंह, अंशिका
उपविजेता: पीस हाउस – मणि यादव, एंजेल श्रीवास्तव, परिधि वर्मा, नामिका
बॉयज:
विजेता: होप हाउस – आशीष प्रताप सिंह, भास्कर सिंह
उपविजेता: चैरिटी हाउस – दक्ष राजपूत, अक्षत पांडे, ई भास्कर सिंह
सीनियर विंग परिणाम:
गर्ल्स:
विजेता: पीस हाउस – उम्मे कुलसुम, उत्पर्ना शाक्य, हर्षिका, प्रकृति दुबे
उपविजेता: चैरिटी हाउस – यश कीर्ति, आकृति गुप्ता, निधि श्रीवास्तव
बॉयज:
विजेता: होप हाउस – शिवतोष, कुशल
उपविजेता: ज्वाय हाउस – अक्षत पाल, अंश कुमार, दिव्यांश, मोइनुद्दीन
अतुल मिश्रा और शिवानी मिश्रा सहित सभी शिक्षक इस अवसर पर उपस्थित थे ।