एसपी ने परखी दुर्गा मूर्ति विसर्जन स्थल की व्यवस्थाएं

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो ) एसपी आलोक प्रियदर्शी ने दुर्गा मूर्ति विसर्जन स्थल की व्यवस्थाएं परखीं और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
शहर के थाना कादरी गेट में क्षेत्र के पांचाल घाट प्रतिमा विसर्जन स्थल पुलिस अधीक्षक आलोक प्रिय दर्शी पंहुचे। उन्होंने मार्ग से लेकर प्रतिमा विसर्जन स्थल का जायजा लिया। लोगों से आह्वान किया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। कोई समस्या आती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि उस समस्या का निदान किया जा सके। किसी तरह की कोई लापरवाही अक्षम्य होगी। वहीं दूसरी तरफ दुर्गा मूर्तियों का भक्ति गीतों एवं जयघोष के बीच विसर्जन किया गया। शहर से लेकर देहात क्षेत्र में वाहनों पर मूर्तियों को सजाकर जुलूस निकाला गया। प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए युवाओं की टोलियों ने जोश व उत्साह के साथ नृत्य करते हुए देवी के जयकारे लगाए।

Check Also

योगी सरकार की सख्ती का दिखा असर : मॉनिटरिंग से एक वर्ष में 230 लाख राजस्व मामले निस्तारित

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश भर में दर्ज होने वाले राजस्व वादों का त्वरित और पारदर्शी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *