फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशियोें के विरुद्ध चुनाव लड़ने व दुष्प्रचार करने के चलते प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में सभी कार्यकर्ताओं पर निलंबन की कार्यवाही की गई। आज उन सभी कार्यकर्ताओं का निलंबन निरस्त कर दिया गया और कार्यकर्ता पार्टी में विधिवत् रुप में पार्टी में कार्यरत रहेगे यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने प्रेस नोट केे जरिए दी।
उन्होने बताया कि जिला पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियोें के विरुद्ध चुनाव लड़ने व दुष्प्रचार करने के चलते जिला संयोजक राजीव प्रताप सिंह के साथ-साथ 11 अन्य कार्यकर्ताओं को अनुशासनहीनता के चलते प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में निंलबित कर पार्टी से बाहर निकाल दिया था। जिसके उपरांत आज उन सभी कार्यकर्ताओं पर हुई निलंबन की कार्यवाही सिरे से खारिज कर दी गई है। वह सभी कार्यकर्ता पार्टी में विधिवत् रुप से काम करते रहेगें।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …