गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर काग्रेंस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद ने भाजपा पर उठाये सवाल

जनपद में कैंसर अस्पताल होना बताया जरुरी

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव में काग्रेस ने फर्रुखाबाद सदर सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर बिगुल फूंक दिया है। जिसकी प्रत्याशी पूर्व विदेश मंत्री की पत्नी लुईस खुर्शीद हैं जिन्होने सदर विधानसभा अंतर्गत महावीरगंज स्थित एक काग्रेंस नेता के घर पर प्रेस वार्ता की।
श्रीमती लुईस खुर्शीद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे काग्रेंस ने सदर सीट पर जीत की जिम्मेदारी दी है। काग्रेंस ने प्रत्याशियों में महिलाओं को 40 फीसदी हिस्सेदारी दी है। इसमें मुझे भी शामिल कर लिया गया है। काग्रेंस महिलाओं की इज्जत करना जानती है। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि जब गंगा फर्रुखाबाद से निकली है तो गंगा एक्सप्रेस वे शाहजाहपुंर से होकर क्यूं गुजर रहा है? हमें तो शर्म आती है कि यहां के जनप्रतिनिधि कहते हैं कि फर्रुखाबाद की मिट्टी खराब है। अगर मिट्टी ही खराब थी तो ये दो पुल गंगा व राम गंगा कैसे बने है? यहां पर सभी धर्म के लोग एक साथ रहते हैं और चुनाव के नाम से यहां पर गड़बड़ नहीं होना चाहिए। आपसे अपील करती हूं कि जो प्रत्याशी हो शानदार तरीके से चुनाव लड़े। जिले मंें कैंसर हास्पीटल होना चाहिए। चूंकि कायमगंज में तंबाकू और कमालगंज में बीडी़ का कार्य होता है इसलिए यहां अक्सर मंूह के कैंसर के मरीज आते हैं। मेरी प्राथमिकता है कि जनपद में कैंसर हास्पीटल होना चाहिए।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *