सपा के साइकिल चुनाव चिन्ह पर लडेंगे प्रसपा प्रत्याशी
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में हम अपने सिंबल पर नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के साइकिल सिंबल पर प्रत्याशी उतारेंगे। इसके साथ ही शिवपाल ने कहा कि टिकटों का फैसला अखिलेश यादव पर छोड़ दिया है। अब हमने उनको अपना नेता मान लिया है, तो जो जीतने वाले कैंडिडेट होंगे उन्हीं को टिकट दिया जायेगा। यही नहीं शिवपाल ने अपर्णा यादव को नसीहत देते हुए कहा कि पहले पार्टी के लिये काम करें, फिर कोई उम्मीद करें। साथ ही कहा कि उनको समाजवादी पार्टी में ही रहना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा को पहले से ही पता था कि इस चुनाव में सब वर्चुअल होने जा रहा है, उन्हीं के इशारे पर यह फैसला किया गया।
बताते चलें कि अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है। जबकि साल 2017 विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली थी. अपर्णा को भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था। वहीं, वह पिछले काफी समय से सोशल मीडिया और अपने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ करती दिख रही हैं, जबकि राजनीति के जानकार इसे भाजपा की यादव कुनबे में सेंध मान रहे हैं।
अपर्णा यादव अपनी बयानबाजी के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक की पत्नी हैं। अपर्णा के पिता का नाम अरविंद सिंह बिष्ट है, जो कि समाजवादी सरकार में सूचना आयुक्त रह चुके हैं। वहीं उनकी मां लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं। ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री रखने वाली अपर्णा शास्त्रीय गायिका भी हैं। जबकि उनकी शादी प्रतीक से साल 2010 में हुई थी। अपर्णा राजनीति में दिलचस्पी रखती हैं, तो वहीं प्रतीक लखनऊ में जिम चलाने के साथ रियल स्टेट का कारोबार करते हैं।
इससे पहले शिवपाल ने कहा था कि अखिलेश यादव से कोई मतभेद नहीं है। उनको अपना नेता मान लिया है। मैं अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाऊंगा। इसके साथ कहा कि मैंने सपा में लंबे समय तक काम किया है। संघर्ष और त्याग करके मैंने सरकार बनाई हैं, और सरकार पलटी भी हैं। अब सपा के साथ मिल कर चुनाव लड़ेंगे। मैं अब किसी के बहकाने में आने वाला नहीं हूं।