प्रयागराज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदर्शनकारी छात्रों को बड़ी जीत हासिल हुई है। यूपीपीएससी ने उनकी मांगो को स्वीकार कर लिया हैं। बता दे पीएससी और आरओ-पीआरओ की परीक्षा रोक दी गई है। इसके साथ ही अब पीएससी की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी।
पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज में छात्र धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। सीएम योगी ने स्टूडेंट्स की मांग को संज्ञान में लिया जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर ही यूपीपीएससी ने ये बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा है। जिसके बाद अब ये परीक्षा एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
