कन्नौज : जयंती पर याद की गयीं आयरन लेडी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेसियों  ने मंगलवार को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा उषा दुबे तारिक वसीर समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने कांग्रेस जिला कार्यालय मकरंद नगर में इंदिरा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.   जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि इंदिरा जी जानती थीं कि खेती की आय से किसानों के जीवन में खुशहाली लाना एक कठिन काम है, इसलिए उन्होंने “श्वेत (दूध) क्रांति” की शुरुआत की और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना की।इसके साथ ही उन्होंने अखिल भारतीय ग्रामीण प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जिसने दूध क्रांति के साथ-साथ सोयाबीन क्रांति की भी शुरुआत की। इसी मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा ने कहा कि इंदिरा जी अद्भुत प्रतिभा की धनी थी  उन्होंने अपनी कार्यकुशलता से 84000 सैनिकों को आत्मसमर्पण कराकर अलग बांग्लादेश का निर्माण कराया उनका लोहा पूरी दुनिया मानती थी इस मौके पर एडवोकेट हरमोहन सिंह अरविंद दुबे, एहसान उल हक, फैसल खान, सत्य प्रकाश, अशोक कनौजिया, डॉ रामकृष्ण राजपूत, कलीम खान, बीनू त्रिपाठी, दिलीप शुक्ला, प्रमोद पटेल, रमाशंकर राठौर, मोहित आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *