फर्रुखाबाद विकास मंच ने श्मशान घाट पर रसीद के नाम पर हो रही खुली लूट का किया भंडाफोड

‘‘जिला अधिकारी ने रसीद के नाम पर हो रही खुली लूट करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का दिया आश्वासन’’
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 
आज फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में पिछले 7 वर्षों से पांचाल घाट स्थित श्मशान घाट पर अराजकतत्वों के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए आने वाले सबों के पारिवारिक जनों के साथ में घाट रसीद के नाम पर हजारों रुपए लिए जाते थे। इसको लगातार रोकने के लिए विकास मंच के द्वारा श्मशान घाट पर अराजक तत्वों को प्रतिदिन अवैध वसूली करने से रोका गया, पर यह लोग लोगों को दिग्भ्रमित करके अपने बनाए कार्यालय पर बुलाते थे और फिर वहां पर हजारों रुपए लेकर फर्जी रसीद दे देते थे।
आज इस संबंध में फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी श्री बीके सिंह से मिलकर हो रही इस लूट के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी के द्वारा आश्चर्य प्रकट किया गया कि किस प्रकार से यह लोग पिछले 7 वर्षों से वसूली कर रहे थे, जबकि उनके पास कोई अधिकार नहीं था। जिला अधिकारी के द्वारा इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया कि शीघ्र इन लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि अब धीरे-धीरे सारा जिला जान गया है कि घाट पर जो अवैध वसूली हो रही थी उसके विरुद्ध जनता खड़ी हो रही है। जनता यदि अपने पर आ गई तो इन लोगों का वह हाल करेगी जो इन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। प्रमुख समाजसेवी विष्णु नारायण अरोड़ा ने बताया कि कैसे इन जल्लादों ने उनके ऊपर रंगदारी गुंडा टैक्स वसूली आदि के मुकदमे लिखवा कर श्मशान घाट पर जाने से रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए।
वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात अवस्थी ने कहा कि यह लोग समाज के ऊपर लगे बदनुमा दाग हैं ऐसे व्यक्तियों का समाज से बहिष्कार करके इनको कठोर से कठोर दंड दिया जाना आवश्यक है।
जिलाधिकारी से मिलने वालों में प्रमुख रूप से सुनील बाजपेई, रामदास गुप्ता, जगपाल सिंह, विष्णु नारायण अरोड़ा, कोमल पांडे आकाश गुप्ता, राजा मिश्रा, मोहित खन्ना मन्नू अग्निहोत्री, राजीव वर्मा सत्यनारायण, नीरज दुबे,विनय दीक्षित ,सौरभ पांडे, सनी गुप्ता अमित मिश्रा, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also

अंत्योदय से सर्वोदय, राष्ट्रीय एकता, सुशासन को समर्पित होगा वर्ष 2025 : सीएम योगी

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *