फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को साफ सुथरे ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में आज एसओजी टीम,आबकारी टीम व जहानगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के चलते भारी मात्रा में 80 जरीकेन सहित शराब बनाने के उपकरण के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। यह जानकारी थाना जहानगंज में प्रेस कानफ्रेंस के जरिये क्षेत्राधिकारी राजवीर गौर ने दी।
उन्होंने बताया कि आज एसओजी टीम,आबकारी टीम व जहानगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के चलते तीन अभियुक्त आदित्य दुबे उर्फ सचिन पुत्र भगवती प्रसाद,गोरेलाल पुत्र रामलाल,शिवपाल जाटव पुत्र हरिराम को 80 प्लास्टिक जरीकेन में कुल 3200 ली रेक्टीफाइड स्प्रिट व 45 देशी शराब के 200 एमएल वाले पौवे व अन्य उपकरणों के साथ ग्राम वेहटा के पास से गिरफ्तार किया है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …