फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने तीसरे फेज में होने जा रहे फर्रुखाबाद जिले की चारों सीटों पर चुनावी तैयारियों को लेकर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हुए हैं। इसी क्रम में आज अमृतपुर क्षेत्राधिकारी अजेय शर्मा ने राजेपुर थानाध्यक्ष के साथ अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फ्लैगमार्च किया और क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अजेय शर्मा ने कहा कि उपद्रव करने वालों पर ड्रोन कैमरे के जरिये नजर रखी जाए, जिससे आगामी 2022 विधानसभा चुनाव अमृतपुर शांतिपूर्वक हो सके। सभी उपद्रवियों पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। जनता से अपील करता हंूं कि हिस्ट्रीशीटरों की पहचान कर पुलिस को सूचना दें। जिससे चुनाव में किसी प्रकार का खलल न हो सके।
