नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) संभल में शाही जामा मस्जिद के आसपास भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। हालात सामान्य है और सड़कों पर लोग चहलकदमी करते नजर आ रही है। स्कूल खुले हुए हैं लेकिन इंटरनेट सेवा बंद है।
संभल मस्जिद सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर अहम सुनवाई हुई। कोर्ट ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निचली अदालत फिलहाल इस मुद्दे पर कोई एक्शन न लें। इसके साथ ही जिला प्रशासन को भी फटकार लगाते हुए कहा कि प्रशासन सुनिश्चित करे संभल में शांति कायम रहे, हिंसा का माहौल पैदा न हो। एएसआई ने चंदौसी सिविल कोर्ट में अपनी सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं की। एएसआई का कहना है कि हिंसा के कारण रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई। कोर्ट अब इस मामले में 8 जनवरी को सुनवाई करेगा।
बता दें 24 नवंबर की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था। पुलिस का कहना है कि इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वे टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हिंसा के दौरान कई लोगों की मौत भी हुई।
Check Also
संसद के बाद अब सड़क पर उतरने की कांग्रेंस की बडी तैयारी : पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी संसद के बाद अब सड़क पर भी आंबेडकर के …