सपा ने मनाया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में समस्त समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, उसके उपरांत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के समस्त निष्ठावान कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वह पर संकल्प लें कि वह अपनी की जी जान लगा करके 2027 में समाजवादी पार्टी को विजयश्री दिलाएंगे। इस दौरान चंद्रपाल सिंह यादव ने वहां मौजूद समस्त पार्टी के पदाधिकारीयों को वोट बढ़ाने पर जोर दिया, कहा जब वोट ही नहीं होगा तो कैसे सरकार बनाएंगे। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ संगठनों को छोड़कर किसी ने भी फ्रंटल संगठन में पूरा संगठन सक्रिय तौर पर नहीं बनाया है जिसे जल्द से जल्द सक्रिय करें। उन्होंने कहा कि आरोप प्रत्यारोप से काम नहीं चलेगा, काम करना पड़ेगा। जिला अध्यक्ष आलोचना करने वालों से भी रूष्ठ नजर आए और कहा कि संगठन वोट बढ़ाने का काम करेगा तो संगठन ही तय करेगा की टिकट किसे मिले। काम करने वाले लोग आगे आएं, पार्टी में निष्ठावान लोगों को जिला अध्यक्ष ने आगे बढ़ने का वादा किया। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कहा की किसी भी महान शख्सियत को जाति की क्यारियों में नहीं बांटा जा सकता , बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्वयं में एक आंदोलन थे। उन्होंने समाज के निचले पायदान से उठकर के पिछड़े,शोषित और वंचित समाज को बराबरी का हक दिलाने का काम किया। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई दो नेताओं के बीच की घटना पर विरोध दर्ज करते हुए कहा कि पार्टी में रहकर के कुछ नेता हमारी पार्टी के ही पीडीए के नेताओं की बेज्जती करते हैं इसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी। उनका इशारा पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पार्टी के ही दो नेताओं के बीच हुई झड़प और गाली गलौज करने पर था, जिससे वह आहत नजर आई। पूर्व मंत्री एवं कायमगंज विधानसभा से प्रत्याशी रहे सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि हमें पीडीए के समाज को बाबा साहब की सोच से जोड़कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना होगा। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखे कुछ आर्टिकल्स पर विस्तार से चर्चा भी की। उन्होंने इशारों इशारों में यह भी कहा की अनुसूचित जाति को तो बाबा साहब ने हक दिला दिया आखिर क्या कारण रहा कि ओबीसी समाज उनसे ठीक से जुड़ नहीं पाया। हम ओबीसी समाज से भी अपील करते हैं कि हम सभी बाबा साहब की नीतियों से जुड़कर एक सशक्त पीडीए समाज की रचना करें जिसका सपना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देखा है। जिला उपाध्यक्ष मारिया आलम ने कहा कि बाबा साहब को कक्षा 10 तक कक्षा में बैठने नहीं दिया गया परंतु अपनी बड़ी सोच और दृढ़ निश्चय से उन्होंने सबको बराबरी का हक दिलाया। जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने बाबा साहब के जीवन परिचय पर अपने विचार व्यक्त किए, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने कहा कि हम सब बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलकर बराबरी का हक समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को देने का काम करें और तभी एक सशक्त समाज की रचना होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने किया। भोजपुर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बेचें लाल यादव, जिला अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी अमन सूर्यवंशी, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अंबेडकर, डॉ बलराम यादव, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग यादव आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मनोज मिश्रा,रामपाल सिंह यादव,देवेंद्र सिंह यादव एडवोकेट जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, रामशरण कठेरिया, शाहनवाज खान, शिव शंकर शर्मा ,राकेश दिवाकर, विनीत परमार , बंटी यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी, बलराम सिंह यादव ,आशीष शर्मा जिला अध्यक्ष मजदूर सभा, अखिल कठेरिया छात्र सभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,पूजा कठेरिया,अरविंद सिंह, राजा पांडे, निश्चल अवस्थी, आदर्श मिश्रा, तस्लीम खान, अंकित गौतम, पवन यादव, राजपाल यादव, अंकुर शाक्य, दीप सिंह यादव, आयुष लोधी, अजय यादव, डॉ विकुल यादव ,अभय यादव ,नागेंद्र सिंह यादव, बाबूराम यादव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि कल दिनांक 7 दिसंबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें समाजवादी पार्टी के समस्त प्रमुख नेतागण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, पूर्व एवं वर्तमान ब्लाक प्रमुख, पूर्व एवं वर्तमान नगर पंचायत एवं नगर पालिका अध्यक्ष, समस्त फ्रंटल संगठन के जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन के समस्त पदाधिकारी आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा की जाएगी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *