फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज ग्राम जसमई में तेदुंए के हमले की खबर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के निर्देश पर फ्रंटल संगठन प्रभारी एवं जिला सचिव रामपाल सिंह यादव,ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा, अंकुर शाक्य व शिवम यादव मौके पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने घायलों की जानकारी कर प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन तत्काल घायलों का समुचित इलाज करा कर, बाघ को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करे। जो चारों तरफ क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है वह जल्द जल्द दूर किया जा सके। जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी हर घायल के लिए प्रशासन से मांग करती है कि उन्हें उचित मुआवजा दे जिससे वह अपनी मर्जी से सही जगह इलाज कर सकें।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …