नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी समेत कोई भी वरिष्ठ नेता ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व कर सकता है, इसपर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, हालांकि फैसला सर्वसम्मति से लिया जाना चाहिए।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने कहा, ‘इंडिया’ गठबंधन ने इस मामले पर विचार नहीं किया है और सभी पक्षों के साथ चर्चा होनी है। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी गठबंधन करेंगी, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि ‘इंडिया’ गठबंधन में भाजपा विरोधी कई वरिष्ठ नेता हैं, ऐसे में नेता चुनने के बारे में बैठकर बात करनी चाहिए और सामूहिक रूप से फैसला लेना चाहिए। श्रीयादव से पूछा गया कि अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करें, तो क्या उसमें शामिल प्रमुख दल राजद समर्थन के लिए तैयार है, इसपर उन्होंने कहा, हमने अब तक भविष्य के नेतृत्व के मुद्दे पर सामूहिक रूप से कोई निर्णय नहीं लिया। लेकिन जब नेता और भविष्य के रोडमैप पर बात होगी, तो सर्वसम्मति से इस बारे में कोई भी फैसला लिया जाएगा।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …