नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मणिपुर में मौतें और कुकी लोगों के बीच लंबे समय से चले आ रही हिंसा के बीच आज, इंडिया गठबंधन और मणिपुर के नेताओं ने नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने लगभग 2 वर्षों से जल रहे राज्य में शांति और सामान्य स्थिति की तत्काल बहाली की मांग की है। इन 19 महीनों के दौरान, अभूतपूर्व अराजकता फैली, जिसके कारण अनगिनत मौतें और हत्याएं हुईं और हजारों संपत्तियों को नुकसान पहुंचा। ‘इंडिया’ गठबंधन ने इस पहल के जरिये मणिपुर को फिर से पटरी पर लाने की मांग पर जोर दिया है। इतना ही नहीं, इंडिया गठबंधन ने प्रधानमंत्री को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उनकी कई मांगों में से, एक मांग ये भी है कि अशांति शुरू होने के बाद से प्रधानमंत्री ने एक भी बार राज्य का दौरा नहीं किया है। यह उनके लिए ज़रूरी है। ‘इंडिया’ गठबंधन ने कहा कि वह मणिपुर के हित के लिए तब तक लड़ता रहेगा जब तक कि राज्य में शांति और एकता वापस नहीं आ जाती।
