कन्नौज: जिला जज, डीएम और एसपी ने किया कारागार का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला न्यायाधीश चंद्रोदय कुमार जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद द्वारा जिला कारागार का आज मासिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान सभी बैरकों तथा बन्दियों का गहन निरीक्षण किया गया। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से उनके व जेल स्टाफ द्वारा जेल की चेकिंग की जाती है । जिला कारागार मे निरीक्षण के समय सभी व्यवस्थाएं सन्तोषजनक पायी गयी। जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाए इसके लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही जिला कारागार में आने वाले नये कैदियों का जेल चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से कारागार का निरीक्षण करते रहे एवं निरूद्ध बन्दियों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखें एवं आवश्यकतानुसार समय-समय पर कारागार मे निरूद्ध बन्दियों की गतिविधियों के सम्बन्ध मे जानकारी देते रहें ।

Check Also

कन्नौज : उत्तर प्रदेश कौशल रथ कन्नौज पहुंचा

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित “उत्तर प्रदेश कौशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *