सीपी इंटरनेशनल स्कूल में “कॉफी पर चर्चा” का सफल आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को सुदृढ़ करने और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विचार-विमर्श के लिए “कॉफी पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे, प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट और अभिभावक डॉ. कुमार भट्ट ने दीप प्रज्वलन कर किया।

निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा, “हमारा उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों को शिक्षा देना है, बल्कि उनके व्यक्तित्व को भी संवर्धित करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करेंगे।” उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने कहा, “सफलता केवल शिक्षा में नहीं, बल्कि जीवन के हर पहलू में सहयोग, संवाद और समझ में है। ‘कॉफी पर चर्चा’ जैसे कार्यक्रम इस समझ को और गहरा करते हैं।”

प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट ने कार्यक्रम के महत्व पर बल देते हुए कहा, “अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सहयोग छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सशक्त माध्यम है। यह न केवल बच्चों की शैक्षणिक उन्नति में सहायक है, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”

कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय की पाठ्यक्रम संरचना, अनुशासन प्रणाली, सुरक्षा प्रबंधन और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के संदर्भ में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने डिजिटल शिक्षा, नैतिक शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रधानाचार्य ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और उन्हें प्रभावी रूप से लागू करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में डॉ. कुमार भट्ट सहित कई प्रमुख अभिभावकों ने विद्यालय की नैतिक और शैक्षणिक कोशिशों की सराहना की। हेड ब्वॉय और हेड गर्ल ने अपने प्रेरक भाषण से कार्यक्रम को विशेष बना दिया। नवीन शाक्य ने सीबीएसई में हाल के परिवर्तनों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन शिवा सिंह ने किया और समापन पर लक्ष्मी यादव ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम में शिवानी मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव और ज्योति प्रधान का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *