कन्नौज : प्रधान ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  कुंवरपुर काशीदीन गांव के ग्राम प्रधान ओमकार सिंह चौहान ने उत्पीड़न के खिलाफ राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। उन्होंने अपने आरोपों में कहा कि गांव के ही एक रिटायर्ड फौजी ने अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की संपत्ति जुटाई, जिसमें कई खेतों और मकानों की जमीन हड़पने के आरोप भी हैं। प्रधान ने जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल को पत्र सौंपकर इस मामले की गंभीरता को उजागर किया है।

ग्राम प्रधान का कहना है कि इस रिटायर्ड फौजी ने शराब पिलाकर कई लोगों से फर्जी बैनामे करवा लिए, साथ ही गांव की सरकारी जमीनों पर भी कब्जा किया था हालांकि, शासन के आदेश पर इन कब्जों को खाली करवा लिया गया, जिससे फौजी और उसके साथियों को गहरा आघात पहुंचा। इसके बाद से उन्होंने प्रधान के खिलाफ साजिशें शुरू कर दीं।

प्रधान ओमकार सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान यह रिटायर्ड फौजी उनसे

समाजवादी पार्टी को वोट दिलाने का दबाव बना रहा था। वोट नहीं देने पर उन्होंने रंजिश मानते हुए प्रधान के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा दिए। ओमकार सिंह चौहान ने कहा कि वह लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं और न्याय न मिलने के कारण उन्होंने यह कठोर कदम उठाया है।

प्रधान के मुताबिक, यह मामला न केवल उनके लिए बल्कि पूरे गांव के लिए चिंता का विषय बन चुका है, और वह अब अपने जीवन को लेकर बहुत परेशान हैं।

Check Also

निशिकांत दुबे के बयानों पर अखिलेश का पलटवार : मुंह न खोलें, उसी में उसकी इज्जत..

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *