कन्नौज: जिले में एक और सड़क घोटाले का वीडियो वायरल

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) एक के बाद एक सड़कों का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। इस बार 8 दिन पहले बनाई गई 7 किलोमीटर लंबी सड़क हाथ से उखड़ने लग गई। इसका वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने शिकायत की है। लोक निर्माण विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई।

मामला छिबरामऊ क्षेत्र के भाउलपुर और नकटपुर गांव के बीच का है। यहां पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से 8 दिन पहले ही 7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया गया। ठेकेदार ने मिट्टी के ऊपर ही डामर लगी गिट्टी बिछवा दी। इस कारण हाथ लगाते ही सड़क उखड़ने लग गई।

ग्रामीणों ने हाथ और पैर लगाने से सड़क उखड़ने का वीडियो बना लिया जोकि सामने आया है। ग्रामीण रणविजय, रामकिशन, फूल सिंह, रामशरण, रामानंद, सूर्यबली, सहदेव, रामनिवास, फौजी, रोहितास ने आरोप लगाते हुए बताया कि सड़क निर्माण में ठेकेदार ने विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया है। ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की, लेकिन जिले के अफसरों ने कोई दिलचस्पी नहीं ली।

पहले भी घटिया सड़कों के वीडियो आ चुके

जिले में लोक निर्माण विभाग का मामला हो या डूडा का। हर जगह सड़क निर्माण में धांधली की जा रही है। कन्नौज शहर के शेखपुरा मोहल्ला और सिपाही ठाकुर मोहल्ला में सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। इसी तरह जलालाबाद और गुगरापुर क्षेत्र की कुछ सड़कों का पीडब्ल्यूडी से निर्माण कराया गया। यहां भी जमकर पैसों का बंदरबाट हुआ। वीडियो भी सामने आए और यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने सड़कों का निरीक्षण कर जांच कराने के आदेश भी दिए लेकिन बाद में सभी मामले ठंडे बस्ते में पड़ते गए। कुछ सड़कों का निर्माण अभी भी अधूरा पड़ा है।

Check Also

निशिकांत दुबे के बयानों पर अखिलेश का पलटवार : मुंह न खोलें, उसी में उसकी इज्जत..

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *