मैं सपा छोड़कर कहीं नहीं जा रहा, भले ही अखिलेश एक भी सीट न दें : शिवपाल

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
उत्तर प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच यूपी बीजेपी ज्वाइनिंग कमिटी के चेयरमैन डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई ने दावा किया कि शिवपाल सिंह यादव भाजपा के संपर्क में हैं। भाजपा के इस सनसनीखेज दावे का खुद शिवपाल यादव ने खंडन किया है। लक्ष्मीकांत बाजपेई के दावों पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनका बयान पूरी तरह से निराधार और गलत है। वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि वह अखिलेश के नेतृत्व वाले समाजवादी पार्टी गठबंधन के ही साथ हैं और वह सपा छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं।शिवपाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर बयान जारी कर लिखा, ‘लक्ष्मीकांत बाजपेई जी के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकता हूं। यह दावा पूर्णतया निराधार और तथ्यहीन है। मैं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हूं और अपने समर्थकों से आह्वान करता हूं कि प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंक दें एवं प्रदेश में समाजवादी पार्टी के गठबंधन वाली सरकार बनाएं।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी छोड़कर कही नहीं जा रहा। मुझे अखिलेश यादव 10 सीट दे या एक भी सीट न दें, मैं समाजवादी पार्टी के ही साथ हूं। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर शिवपाल यादव ने कहा कि अपर्णा यादव को मुलायम सिंह यादव ने बहुत समझाया। मैंने भी नसीहत दी की पार्टी के लिए काम करो, लेकिन पहले से ही उनका झुकाव भाजपा की तरफ़ था। दरअसल, यूपी बीजेपी ज्वाइनिंग कमिटी के चेयरमैन डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने यह बयान देकर उत्तर प्रदेश का सियासी पारा और बढ़ा दिया था कि अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव भी भाजपा के संपर्क में हैं। डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि शिवपाल सिंह भाजपा के संपर्क में हैं। शिवपाल यादव को सपा प्रमुख अखिलेश ने झटका दिया और अब शिवपाल बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश से अपना परिवार नहीं संभल रहा है। अखिलेश यादव से अपने परिवार की टूटन नहीं संभल रही। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि इससे दोनों को फायदा होगा।

Check Also

रानी अहिल्याबाई होल्कर ने न्याय प्रिय शासन देकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज किया : प्रदेश उपाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर भाजपा के प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *