बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर की मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रेखा यादव विशेष ट्रेन से कन्नौज रेलवे स्टेशन पहुंचीं। यहां उन्होंने स्टेशन परिसर का गहन निरीक्षण किया और निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता परखी। साथ ही उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
स्टेशन के विकास में हो रही देरी
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने बताया कि कन्नौज रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत नए सिरे से विकसित किया जा रहा है। इस योजना के तहत स्टेशन के निर्माणाधीन भवन को इसी वर्ष पूरा होना था लेकिन कुछ कारणों से काम में देरी हो गई है हालांकि, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द काम को पूरा किया जाए।
यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
निरीक्षण के दौरान रेखा यादव ने बुकिंग ऑफिस, प्रतीक्षालय, कंट्रोल रूम, रिले रूम, फुट ओवरब्रिज, पार्किंग, शौचालय, और पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। पंखे और अन्य जरूरी सुविधाएं लगवाई जाएंगी। यात्रियों के आने-जाने के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे, साथ ही दिव्यांग यात्रियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
जल्द दिखेगा स्टेशन का नया रूप
डीआरएम ने कहा, “अमृत भारत योजना के तहत कन्नौज स्टेशन को आधुनिक रूप दिया जा रहा है। यात्रियों को सुविधाजनक और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है।”