फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंन्द्र सिंह नें उचित दर विक्रेता की दुकान से सरकारी राशन चोरी की घटना की गहन जांच-पड़ताल की,जिसमें चोरी की घटना फर्जी पाई गई और कोटेदार द्वारा राशन की काला बाजारी पाई गई,जिसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी नें कोटेदार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया।
विकास खंड राजेपुर के ग्राम गलारपुर के उचित दर विक्रेता द्वारा 7 दिसंबर को कोटे की दुकान से राशन चोरी किये जानें की जानकारी दी गयी। मामले की जानकारी होनें पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र सिंह यादव नें अपनी टीम के साथ दुकान में छापेमारी की। जिससे फर्रुखाबाद-बदायूं मार्ग पर शिशुपाल पुत्र रूपलाल निवासी गलारपुर के मकान में 50 किलो की 55 बोरी कुल 27.50 कुंटल गेंहू मिला। जांच में कोटेदार द्वारा पाया कि उसने 5.33 कुंतल गेंहू, 35.33 कुंतल चावल व 8.750 कुंतल चीनी की कालाबाजारी की गयी। मामले में कोटेदार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। मामले में कोटेदार को आरोप-पत्र जारी करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। फिलहाल ग्राम हुसैनपुर राजपुर ग्राम के कोटेदार रमाकान्त को राशनकार्ड धारकों को वितरण का जिम्मा दिया गया है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …