नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा फॉर्म पर 18 फीसदी जीएसटी वसूलने को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोला। प्रियंका ने कहा कि बीजेपी युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती है, लेकिन परीक्षा फॉर्म के नाम पर 18 फीसदी जीएसटी वसूल कर युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है। इसके अलावा उन्होंने पेपर लीक को लेकर भी निशाना साधा।
वायनाड सीट से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी वसूली जा रही है। फॉर्म भरने के बाद सरकार की विफलता से पेपर लीक हुआ, भ्रष्टाचार हुआ तो युवाओं के ये पैसे डूब जाते हैं। माता-पिता अपना तन-पेट काटकर, पाई-पाई जोड़कर बच्चों को पढ़ाते हैं, तैयारी कराते हैं, लेकिन बीजेपी सरकार ने उनके सपनों को भी कमाई का जरिया बना लिया है।
प्रियंका गांधी ने शेयर किया है कि आवेदन फॉर्म
प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यूपी के कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान में निकली भर्ती का आवेदन फॉर्म शेयर किया है। जिसमें यह बताया गया है कि किस वर्ग के युवाओं को कितने रुपए आवेदन फीस देनी होगी जिसमें जीएसटी भी शामिल है। आवेदन पत्र में सभी वर्ग के आवेदकों के लिए 18 फीसदी जीएसटी लगाई गई है।
यूपी में पेपर लीक को लेकर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पहले से ही विरोधियों के निशाने पर है। विपक्षी दलों का सरकार पर आरोप है कि वो युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती है इसलिए पेपर लीक करा रही है। यूपी में पिछले दो-तीन साल में कई अहम परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। इसमें आरओ-एआरओ की परीक्षा भी शामिल रही है।
प्रयागराज में छात्रों ने किया था बड़ा प्रदर्शन
हाल फिलहाल में प्रयागराज में छात्रों का बड़ा प्रदर्शन भी देखने को मिला था। प्रतियोगी छात्र पीसीएस और आरओ-एआरओ की की प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराने की मांग पर अड़े थे। छात्रों का कहना था कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को इन दोनों ही परीक्षाओं को एक ही दिन कराना चाहिए। छात्रों का कहना था कि अगर दोनों परीक्षा के लिए केंद्र की दिक्कत है तो फिर यूपीपीएससी को सरकारी मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और विश्वविद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाना चाहिए।
Check Also
विण्टर वेकेशन : 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल : दिल्ली सरकार
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) दिल्ली सरकार ने 2025 की शुरुआत में सर्दियों की छुट्टियों का …