हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को खत्म करने की साजिश कर रही भाजपा : शिवपाल

इटावा। (आवाज न्यूज ब्यरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। कहा कि यह लोग देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे।
इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव शहर बजरिया इलाके में एक रेस्टोरेंट के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग रोजाना ऐसी-ऐसी मुद्दे लेकर आ रहे हैं जिस हिंदू मुस्लिम एकता को खत्म किया जाए और असल मुद्दों से भड़काया जाए। ये लोग महंगाई और भ्रष्टाचार की बात नहीं करते हैं। लोगों को नौकरियां देने की बात नहीं करते हैं। ये लोग बस हिंदू मुस्लिम एकता को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं।
शिवपाल यादव ने आगे कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से लगातार प्रदेश की स्थिति काफी खराब होती हुई दिखाई दे रही है। विकास के मामलों में धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश पीछे जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वक्त यूपी विकास कार्यों के मामले पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। क्योंकि लगातार यहां पर महंगाई और बेरोजगारी लगातार देखी जा रही है। भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है लेकिन सरकार इस पर रोकथाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हमेशा से बाबा साहब का अपमान करते रहे हैं। यह लोग उनके द्वारा बनाए गए संविधान को नहीं मानते हैं। यह लोग लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। अगर कोई सरकार के खिलाफ बोलता है तो उसे जेल में डालने का काम करते हैं।
शिवपाल यादव ने देश में वन नेशनल इलेक्शन की मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश में आप एक साथ उपचुनाव को नहीं कर पा सकते हैं तो फिर देश में एक साथ चुनाव कैसे करवा पाएंगे। ये लोग देश की जनता को असल मुद्दों से भटकाने का काम करते हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार ने आजम खान, इरफान सोलंकी और संभाल के संसद पर झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं। बीजेपी के लोग अपने विरोधियों को झूठे मुकदमों में फंसा कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचकर उनकी आवाज को दबाने का काम करते हैं। वही 2027 में उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

Check Also

दुखद : शहर कोतवाली के एसएसआई मदन लाल पिपिल की हार्ट अटैक से मौत, कुंभ मेले में लगी थी ड्यूटी

फर्रुखाबाद।  (आवाज न्यूज ब्यरो)  प्रयागराज कुंभ मेले में ड्यूटी पर गए शहर कोतवाली के एसएसआई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *