एकलव्य की तरह युवाओं का काटा जा रहा अंगूठा : छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज को लेकर बरसे राहुल गांधी

नई दिल्ली/पटना।  (आवाज न्यूज ब्यरो) बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में पेपर लीक के मामले में बवाल बढ़ता जा रहा है। पेपर लीक के आरोपों के चलते पटना में हजारों छात्र सड़कों पर हैं। बुधवार को पटना में पुलिस द्वारा स्टूडेंट्स पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की गई। इसे लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर हमला बोला।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ’मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है। इसका ताज़ा उदाहरण बिहार है। बीपीएससी अभ्यार्थी पेपर लीक के खि़लाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।’ राहुल गांधी ने आगे लिखा, ’लेकिन एनडीए की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठी चार्ज करवा रही है। यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे।’
दरअसल, 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पेपर लीक की खबरों ने छात्रों को सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग की। छात्रों ने पटना में बीपीएससी कार्यालय का घेराव किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिनमें छात्रों, खासकर महिला प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई दिखाई दी। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया गया। बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में कई गड़बड़ियों के आरोप लग रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्हें प्रश्न पत्र देरी से मिले। और कई जगहों पर उत्तर पुस्तिकाएं फटी हुई थीं। इससे पेपर लीक की आशंका और बढ़ गई। वहीं, बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया। उन्होंने केवल पटना के बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा दोबारा आयोजित करने की घोषणा की, जो 4 जनवरी 2025 को होगी।

Check Also

सपा ने यूपी उपचुनाव में हारी सीटों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मतदान केंद्रों की मांगी सीसीटीवी फुटेज

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो)  उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *