लाखों रुपए की रिश्वत मामले में सीबीआई का ईडी दफ्तर शिमला में छापा, 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद

‘‘ईडी का एसिस्टेंट डायरेक्टर फरार’’
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यरो)
 शिमला स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय का एसिस्टेंट डायरेक्टर विशाल दीप सीबीआई के रडार पर आ गया है। शिमला में तैनात एसिस्टेंट डायरेक्टर पर लाखों रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। इसी केस में सीबीआई ने बीते कल शिमला में ईडी दफ्तर में सर्च रेड की। इस दौरान सीबीआई टीम शिमला कार्यालय से कुछ दस्तावेज और फाइल अपने साथ लेकर गई है।
सूत्रों की माने तो विशाल दीप की धरपकड़ के लिए सीबीआई की टीम ने चंडीगढ़ में आज उसके कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। सीबीआई से जुड़े सूत्र बताते हैं कि एक शिकायत के बाद विशाल दीप को पकड़ने के लिए 22 दिसंबर को चंडीगढ़ में जाल लगाया गया। मगर वह गाड़ी समेत भागने में कामयाब रहा।
5 दिन से आरोपी अधिकारी फरार
हालांकि जिस गाड़ी से विशाल दीप भागा है, उसे सीबीआई ने बरामद कर दिया है, लेकिन अधिकारी का 5 दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया। आरोप है कि विशाल दीप ने एक केस में शिकायतकर्ता से लगभग 55 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सीबीआई ने रिश्वत के 54 लाख रुपए सहित 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी आरोपी के अलग अलग ठिकानों से बरामद कर दी है। अब आरोपी को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में भी उसकी तलाश की जा रही है।
वहीं आरोपी अधिकारी के भाई की गिरफ्तारी की भी चर्चा है। बताया जा रहा है कि अधिकारी का भाई भी रिश्वत के इस केस में संलिप्त है। मगर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई।
केंद्रीय जांच एजेंसी से जुड़ा होने की वजह से अधिकारी बोलने से कतरा रहे

केंद्रीय एजेंसी सीबीआई द्वारा दूसरी केंद्रीय एजेंसी ईडी के अधिकारी पर की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। मामला केंद्रीय एजेंसी से जुड़ा होने की वजह से कोई भी सीबीआई और ईडी अधिकारी इस केस में बोलने से कतरा रहे हैं।

Check Also

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पीएम मोदी, शाह और नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

‘‘उनके परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना’’नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *