नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद एक बार फिर से प्रदेश की राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर बीजेपी छोड़कर आरजेडी के साथ गठबंधन का ऑफर दिया। आरजेडी चीफ ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए आज भी दरवाजे खुले हुए हैं। हालांकि इस ऑफर पर सीएम नीतीश कुमार ने जो रिएक्शन दिया, अब उस पर चर्चा शुरू हो गई है। क्या एक बार फिर नीतीश कुमार यू-टर्न मारेंगे,? सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक दलों के बीच ये सवाल बहस का विषय बन गया है।
लालू यादव का बयान और नीतीश का रिएक्शन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में फिर से शामिल होने के ‘दरवाजे खुले’ बयान पर रहस्यमय प्रतिक्रिया दी। जब सीएम नीतीश से लालू यादव के बयान को लेकर सवाल किया गया तो बिहार के मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़ लिया, मुस्कुराये और ज्यादा कुछ बोले बिना कहा, ‘क्या बोल रहे हैं? छोड़िए ना इन सब बातों को’। लालू यादव ने कहा था, ‘हमारे दरवाजे नीतीश कुमार के लिए खुले हैं। उन्हें अपने दरवाजे भी खोल देने चाहिए। इससे दोनों तरफ के लोगों की आवाजाही में सुविधा होगी।’
एक दशक में दो बार हुआ गठबंधन
लालू यादव के बयान के बाद से बिहार में दोनों दिग्गज नेताओं के बीच एक और गठबंधन की संभावना के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं, जिन्हें बिहार के राजनीतिक हलकों में अक्सर ‘बड़ा भाई, छोटा भाई’ कहा जाता है। गौरतलब है कि लालू यादव का नीतीश कुमार को ऑफर देना दोनों नेताओं के पुराने गठबंधनों के इतिहास की याद दिलाता है। जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने पिछले दशक में दो बार राजद के साथ गठबंधन किया है, हाल ही में 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में फिर से शामिल होकर एक बार फिर नीतीश कुमार ने लालू यादव का साथ छोड़ दिया था।
Check Also
समाज को लड़ाना और नफरत फैलाना ही भाजपा का एकमात्र एजेंडा : अखिलेश यादव
‘‘नया वर्ष भी भाजपा के कारण रहेगा अंधकारमय’’‘‘जनता ने समाजवादी पार्टी को बनाया प्रदेश में …