कन्नौज : नम आंखो से दी गई कलम  के पुरोधा को श्रद्धांजलि

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।  (आवाज न्यूज ब्यूरो)  एसबीएस इन्टर कालेज मे कलम के पुरोधा स्व० स्मरजित अग्निहोत्री को नम आखो से श्रद्धांजलि दी गई। उनके साथ काम करने वाले पत्रकारो ने अपने संस्मरण सुनाए।

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शर्मा, अनुराग मिश्र, शकील अहमद सिद्दीकी, इरा अवस्थी ने संस्मरण सुनाते हुए पत्रकारिता जगत में उनके योगदान को रेखांकित किया। 

कहा कि श्री अग्निहोत्री व्यक्ति नही संस्था थे।जिन्होने कभी हार नही मानी।युवा पीढी को हमेशा बढावा देकर उनका उत्साह बढाया।

एसबीएस इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य एसएल सिंह, हिमाशु तिवारी, प्रभम श्रीवास्तव, योगेन्द्र मिश्र, शिवम सैनी,गोल्डन मिश्रा, पुष्कर शर्मा, प्रशात्त त्रिवेदी पचौर, नितिन अवस्थी, प्रिन्स श्रीवास्तव, आदित्य मिश्रा, सुनील मिश्रा, विवेक मणि श्रीवास्तव, राजू वर्मा, परशुराम सेना के राष्ट्रीय महासचिव विष्णु कुमार शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनय दुबे ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखा गया।

Check Also

वर्ष के पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 129 शिकायतें, निस्तारित हुई पांच

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में तहसील सदर कन्नौज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *