कन्नौज : रेप के आरोप में कैद नवाब सिंह बार एसोसिएशन के निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित


बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  कन्नौज बार एसोसिएशन के लिये 18 जनवरी को मतदान होगा। आज नाम वापसी के  अंतिम दिन उपाध्यक्ष प्रथम वर्ग पद के लिये कन्नौज के पूर्व ब्लाक प्रमुख व रेप के आरोप में जेल में बंद अधिवक्ता नवाब सिंह यादव को निर्विरोध चुन लिया गया। निर्वाचन समिति ने नाम वापसी का समय बीत  जाने  के लगभग फौरन बाद नवाब के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी। कन्नौज बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अध्यक्ष पद के लिये रामेंद्र कुमार त्रिवेदी, राकेश कुमार तिवारी, हाजी फहीम जमा खां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये आशीष अवस्थी को भी निर्विरोध चुना गया। महासचिव पद के लिये मो. मुशीर आलम व रामखिलावन, कोषाध्यक्ष पद के लिये विमल कुमार दोहरे व सरस मिश्रा, सह सचिव प्रशासन के लिये मोहित कुमार पाल, सह सचिव प्रसारण के लिये प्रभंजन द्विवेदी, सह सचिव पुस्तकालय के लिये आशीष कुमार, उपाध्यक्ष प्रथम वर्ग के लिये योगेंद्र सिंह,  नवाब सिंह यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिये मो. अदील खां, अजय कुमार यादव, अवनीष कुमार ने अपना नामांकन किया है। इसी तरह वरिष्ठ सदस्य के लिये बलराम यादव, कनिष्ठ सदस्य के लिये मो. इकबाल, पंकज सिंह, अमित कुमार, मो. शादाब, गौरव सिंह, अनवर हसन व गौरव सिंह द्वितीय ने पर्चा भरा। चुनाव अधिकारी अनिल द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार को नाम वापसी होगी। इसके बाद जिन पदों पर एक से अधिक उम्मीदवार बचे हैं उनके लिये 18 जनवरी को मतदान कराया जायेगा।

Check Also

निशिकांत दुबे के बयानों पर अखिलेश का पलटवार : मुंह न खोलें, उसी में उसकी इज्जत..

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *