लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लखनऊ के निजी अस्पताल में हुई जांच में एचएमपीवी पॉजिटिव पाई गई बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट केजीएमयू की जांच में निगेटिव पाई गई है। जांच में महिला को पूरी तरह स्वस्थ पाया गया है। केजीएमयू द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि महिला के दो सैंपल केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी लैब को प्राप्त हुए थे। पहला सैंपल पॉजीटिव रहा जो कि पूर्व में निजी अस्पताल में भर्ती होने के समय का था।
दूसरा सैंपल अभी का है। यह नेगेटिव है अर्थात महिला पूर्ण रूप से रोग मुक्त है। महिला अभी डायलिसिस पर है और उनकी प्रतिरोधक क्षमता भी कम है। कम प्रतिरोधक क्षमता के बावजूद भी महिला इस रोग से पूरी तरह ठीक हो गई हैं। यह इस बात की पुष्टि है कि वायरस को लेकर किसी भी प्रकार के भय की आवश्कता नहीं है।
महिला के संपर्क में आए लोगों की होगी जांच, टीमें गठित
बुजुर्ग महिला को निजी लैब की रिपोर्ट में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) पॉजिटिव बताए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसर केजीएमयू की लैब रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे। विभागीय अफसरों का कहना है कि महिला, परिजनों के संपर्क में आए सभी लोगों की सूची बनाई जा रही है। इसके लिए टीमें बनाई गई हैं। टीम परिजनों के संपर्क में आए लोगों का नमूना लेकर जांच कराएगी। अफसरों का कहना है कि इस वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
निजी लैब पर कसेगा शिकंजा
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि निजी लैब ने जांच करने के बाद मामले की सूचना सीएमओ दफ्तर नहीं भेजी थी। ऐसे में निजी लैब पर शिकंजा कस सकता है। अफसरों ने दोबारा नमूना जांच के लिए भेजा है। केजीएमयू की रिपोर्ट निगेटिव आने पर निजी लैब पर कार्रवाई तय है।
Check Also
कन्नौज: विनोद कुमार बने नये एसपी, बोले जुआ, सट्टा और भूमि विवाद सर्वोच्च प्राथमिकता
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शुक्रवार को कार्यभार संभालते …