बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन स्टेशन का लिंटर अचानक ढह गया। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक मलबे में 20 मजदूर दब गए। अब तक 6 को बाहर निकाल लिया गया है।
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। घायलों को ई-रिक्शे से अस्पताल ले जाया गया। सीनियर अफसरों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी। शनिवार सुबह लिंटर डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरा लिंटर ढह गया।
हादसे की सूचना पाकर रेल और जिला प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए।
सरकारी अस्पतालों और निजी नर्सिंग होम्स को भी एलर्ट जारी कर दिया गया है। फायर फाइटर्स और एम्बुलेंस मौके पर संघर्ष कर रहे है।