मीटर रीडर नें लगाई फांसी,मौत

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगला खैरबंद में किराये के मकान में रह रहे मीटर रीडर नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विवरण के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला बनखड़िया निवासी 30 वर्षीय जितेन्द्र शाक्य पुत्र लालाराम थाना मऊदरवाजा के नगला खैरबंद में किराये के मकान में पत्नी मुस्कान के साथ कमरा किराये पर लेकर रह रहा था। वह बिजली विभाग में मीटर रीडर का कार्य करता था। मिली जानकारी के मुताबिक परिजन उसे बेदखल कर चुके थे। सुबह 9ः30 बजे उसने घर के कमरें में मफलर से जंगले में फांसी लगा ली। जितेन्द्र की मौत से पत्नी मुस्कान का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के एक चार साल का पुत्र हर्ष है। सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव को कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष बलराज भाटी नें बताया कि मृतक को परिजनों नें बेदखल कर दिया था। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Check Also

निशिकांत दुबे के बयानों पर अखिलेश का पलटवार : मुंह न खोलें, उसी में उसकी इज्जत..

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *