आतिशी को 4 घंटे में मिला 11 लाख से ज्यादा का चंदा : सीएम ने की थी क्राउड फंडिंग की अपील

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली की सीएम आतिशी क्राउड फंडिंग के तहत महज 4 घंटे में 11 लाख से ज्यादा का चंदा मिला है। 190 लोगों ने आतिशी को 11 लाख 2 हजार 606 रुपए का चंदा दिया है। सुबह 10 बजे आतिशी ने क्राउड फंडिंग की अपील की थी। आतिशी ने कालकाजी से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोगों से 40 लाख रुपए क्राउड फंडिंग के लिए अपील की थी।
आतिशी ने कहा था कि चुनाव लड़ने के लिए मुझे पैसों की जरूरत है। चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपये चाहिए। मेरे क्राउड फंडिग अभियान का समर्थन करें। आतिशी ने कहा है कि हम उद्योगपति से चंदा नहीं लेंगे. हम जनता के चंदे से चुनाव लड़ेंगे। आतिशी ने ंजीपेप.ंउंकउपचंतजल.वतह नाम से लिंक जारी कर कहा कि नेता अगर जनता के चंदे से चुनाव लड़ेगा तो बनने वाली सरकार उनके लिए काम करेगी और अगर उद्योगपति से पैसा लेकर लड़ेगा तो उनके लिए काम करेगी।
आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जब से आम आदमी पार्टी बनी है तब से दिल्ली के आम लोगों ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट और चुनाव लड़ने के लिए चंदा दिया। 2013 में भी लोगों ने चुनाव में छोटे छोटे डोनेशन दिए। 2013 में जब पहला चुनाव लड़े थे, घर घर जाते थे, लोग छोटे छोटे डोनेशन देते थे। नुक्कड़ सभा के बाद हम एक चादर फैलाते थे लोग 10 रुपए, 50 रुपए और 100 रुपए लोग उसमें डालते थे।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की राजनीति इसलिए हो पाई है कि हम बड़े-बड़े बिजनेसमैन से चंदा नहीं लेते थे। जिन दलों ने बिजनेसमैन से पैसा लिया फिर उनकी सरकारें बिजनेसमैन के लिए काम करती हैं। हम चुनाव लड़ने के लिए उद्योगपति दोस्तों से नहीं लेते। जो उद्योगपतियों से चंदा लेकर चुनाव लड़ते हैं उनकी सरकार उनके लिए ही काम करती है। मगर आम आदमी पार्टी की दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार आम लोगों के लिए काम करती है क्योंकि वही चुनाव लड़वाते हैं। अगर हमने बड़े बड़े स्कूलों, अस्पतालों या दवा कंपनियों से चुनाव लडा होता तो हम उनको ठीक नहीं कर पाते। सीएम बनने के बाद सैकड़ों करोड़ के सड़क-स्कूल के उद्घाटन किए हैं अगर हम इन स्कूल बनवाने वालों से करप्शन के पैसे लेते थे फ्लाईओवर और सड़क चूने लगते। आतिशी ने कहा कि आज मैं अपने चुनाव के लिए एक क्राउड फंडिंग की शुरुआत कर रही हूं। जो 40 लाख रुपए मुझे चाहिए चुनाव लड़ने के लिए. दिल्ली और देश के लोगों से अपील है कि मुझे डोनेट करेंगे। ंजपेप.ंउंकउपचंतजल.वतह इस लिंक पर जाकर आप डोनेट कर सकते हैं।
वहीं, कैग रिपोर्ट पर आतिशी ने कहा कि भाजपा पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसे इकट्ठे करती है। चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पैसा इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है। उन्हें दोस्तों के माध्यम से इतना इकट्ठा कर लिया हो कि उन्हें इकट्ठा करने की जरूरत ना हो। हम ईमानदारी से अपनी सैलरी से घर चलाते हैं। हमारे पास भ्रष्टाचार का एक भी पैसा नहीं हैं। इस बार भी हम दिल्ली के लोगों के समर्थन से हम चुनाव लड़ेंगे। आतिशी ने कहा कि बीजेपी की लिस्ट के बारे में दो चीजें सामने आ रही है। बीजेपी के पास चुनाव लड़वाने के लिए उम्मीदवार नहीं है। वर्ना इतना टाइम क्यों लग रहा है। ऐसा सुनने में आया है कि बीजेपी के बड़े नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है।

Check Also

झुग्गी बस्ती से अमित शाह को केजरीवाल की बडी चुनौती : इनके सभी केस वापस ले लो,मैं चुनाव नहीं लड़ूगां

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। इसके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *