कांग्रेस ने की युवा उडान योजना की घोषणा : हर महीने मिलेंगे 8500 रुपये

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस ने आज अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा कर दी है। यह घोषणा युवाओं के लिए है। इसका नाम ’युवा उड़ान योजना’ है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को एप्रेंटेसशिप के तौर पर 8500 रुपये प्रति महीने देगी। इसकी घोषणा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजधानी दिल्ली में की।
सचिन पायलट ने कहा कि 5 तारीख को दिल्ली के लोग एक नई सरकार का चयन करने जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ता अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। ईगो क्लेश में दिल्ली के लोगों को नुकसान हुआ है। किसने क्या कहा और क्या किया. जनता ने सम्पूर्ण मौका दिया। दिल्ली में रहने वाले हमारे साथी जो शिक्षित हैं, उनको साधने के लिए, संभालने के लिए सरकार का कुछ दायित्व होता है। पायलट ने कहा कि जो भी दिल्ली का युवा शिक्षित होगा – लड़का या लड़की, हर शिक्षित बेरोजगार को हम हर महीने 8500 रुपये देंगे।
इस दौरान कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन ने कहा, ’’दिल्ली की जनता के बीच न्याय यात्रा के दौरान जो निष्कर्ष निकल कर आए उनके आधार पर समझ आया कि मोदी सरकार और आम आदमी पार्टी की नीतियों ने युवाओं की कमर तोड़ दी है। हम युवाओं के लिए अपनी घोषणा करने वाले हैं। तीसरी बड़ी गारंटी कांग्रेस की युवाओं के लिए हम करने जा रहें है। इस दौरान पीसीसी चीफ देवेंद्र यादव ने कहा, ’’युवा उड़ान योजना हम उनके लिए लेकर आएंगे जो शिक्षित हैं लेकिन बेरोज़गार हैं। बेरोज़गारी की वजह से युवा नशे की तरफ भी बढ़ रहे हैं। जो युवा इसमें रजिस्टर करेंगे उनको हम प्राइवेट कंपनी में कौशल विकास का काम भी करवाएंगे ताकि अगर वह उसमें कहीं आगे बढ़ना चाहे तो उनको सरकार उसमें भी सपोर्ट करेगी।
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में राजमहल और शीशमहल की राजनीति चल रही है, हम उससे हटकर युवाओं के लिए कुछ कर रहे हैं। इससे पहले भी हम महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना गरंटी दे चुके हैं और कांग्रेस अपना वादा पूरा करती है।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *