नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार युवाओं के साथ अत्याचार कर संविधान पर हमला कर रही है इसलिए देश के युवाओं को 18 जनवरी को पटना में होने वाले संविधान सुरक्षा सम्मेलन से जुड़ना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा, पेपर लीक, अग्निवीर, रोज़गार घोटाले, आरक्षण से खिलवाड़, युवाओं पर अत्याचार, ये सब भारत के भविष्य के साथ हमारे संविधान पर आक्रमण हैं। उन्होंने कहा, हम देश के युवाओं का हक़ छिनने नहीं देंगे, उन्हें आज के एकलव्य बनने नहीं देंगे। अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सभी युवा जुड़ें, न्याय योद्धा बनें -संविधान सुरक्षा सम्मेलन 18 जनवरी बापू सभागार पटना, बिहार।
