नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है। तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से जनता से कई वादे किए जा रहे हैं। हर राजनीतिक दल किसी भी कीमत पर ये चुनाव जीतना चाहता है। यही कारण है कि कई तरह की घोषणाएं की जा रही हैं। इस कड़ी में कांग्रेस भी पीछे नहीं है।
गुरुवार को कांग्रेस ने कहा कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आई तो राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को 500 रुपये में एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। ये घोषणा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मीडिया से बातचीत के दौरान की है।
