महाकुंभ में लगी भयंकर आग : कई टेंट जलकर राख, कुंभ क्षेत्र में धुएं का गुबार

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को एक कैम्प में पुआल में लगी आग तेजी से फैल गई और आग की चपेट में आने से करीब 18 कैम्प जल गए। हालांकि, फायरब्रिगेड टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग लगने से मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली।
आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। सीएम योगी ने ना सिर्फ महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया, बल्कि मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा भी लिया। महाकुंभ क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। वहीं, प्रयागराज पुलिस की तरफ से जारी बयान में किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा गया है। मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग में किसी के झुलसने की कोई खबर नहीं है। आग सबसे पहले गीता प्रेस के टेंट में लगी, जिसके बाद उसके आसपास के 10 टेंट उसकी जद में आ गए। उन्होंने बताया कि किसी अखाड़े के टेंट में आग नहीं लगी है।

Check Also

निशिकांत दुबे के बयानों पर अखिलेश का पलटवार : मुंह न खोलें, उसी में उसकी इज्जत..

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *