यूपी बोर्ड के प्रायोगिक परीक्षा की तारीखों में बदलाव : अब 1 फरवरी से 16 फरवरी के बीच होगें प्रैक्टिकल एग्जाम्स

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर नया अपडेट सामने आया है। यूपी बोर्ड कक्षा 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम्स स्थगित कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड ने 22 जनवरी से 30 जनवरी तक जेईई मेंस की होने वाली परीक्षा को देखते हुए अपनी इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की तिथि बदल दी है। अब ये एग्जाम 1 फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे।
यूपी बोर्ड कक्षा 12 प्रैक्टिकल एग्जाम की नई तारीख बोर्ड ने अपने ऑफिशियल साइट पर अपडेट कर दी है। पहले ये परीक्षाएं 23 से 31 जनवरी और फिर 1 से 8 फरवरी के बीच होना थी, लेकिन अब ये परीक्षाएं अगले महीने की 16 तारीख पर शिफ्ट हो गई है। अब बोर्ड इन परीक्षाओं को 1 से 16 फरवरी के बीच आयोजित कराएगा। नए टाइम टेबल के मुताबिक पहले चरण की परीक्षाएं 1 से 8 फरवरी और दूसरे चरण की परीक्षाएं 9 से 16 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। इसकी समय सारिणी यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने जारी कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण में अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर और गोरखपुर में प्रेक्टिकल एग्जाम होंगी। जबकि दूसरा चरण आगरा, सहारनपुर, झांसी, लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, चित्रकूट, बरेली, देवीपाटन और बस्ती में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग जोरो शोरों से तैयारी में लगा हुआ है।

Check Also

निशिकांत दुबे के बयानों पर अखिलेश का पलटवार : मुंह न खोलें, उसी में उसकी इज्जत..

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *