चलो अपने बलगम की जांच कराएं, भारत को टीबी मुक्त बनाएं

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन फर्रुखाबाद में सभी रोगियों एवं उनके परिजनों को टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने ,टीबी से संबंधित जानकारी देते हुए ऐसे सभी व्यक्तियों को अपने बलगम की जांच करवाने की सलाह दी ,जिनका वजन लगातार घटता जा रहा हो, रात में पसीने के साथ बुखार रहता हो, दो हफ्ते से ज्यादा वाली खांसी हो, शुगर के रोगी,तंबाकू शराब के आदी, टीबी के पुराने रोगी ओर उनके सभी परिजन। क्योंकि ये सभी व्यक्तियों को टीबी के इन्फेक्शन का खतरा सर्वाधिक रहता है,क्योंकि इन सभी व्यक्तियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर हो जाती है,ये बलगम की जांच सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क हो रही है,और जांच में इन्फेक्शन की पुष्टि होने पर उसका संपूर्ण इलाज मुफ्त है। डॉक्टर सिंह ने बताया कि आज होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन से कुल 10 संवेदनशील रोगियों को बलगम की जांच के लिए सिविल हॉस्पिटल लिंजीगंज भेजा गया है। इस मौके पर डॉ सिंह ने सभी रोगियों को बताया कि अपने देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और संदेह होने पर तुरंत अपनी जांच और इलाज अपने निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर करवाएं,जो कि पूर्णतया निःशुल्क है,साथ ही रोगी के जल्द से ठीक होने के लिए सरकार टीबी रोगी को पूरे इलाज के दौरान ,उसके उचित पोषण के लिए प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता भी कर रही है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के साथ, कक्ष सेवक रजत गंगवार और स्वच्छक राजेश कुमार उपस्थित थे।

Check Also

निशिकांत दुबे के बयानों पर अखिलेश का पलटवार : मुंह न खोलें, उसी में उसकी इज्जत..

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *