सपा सुप्रीमों ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश : दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए झोंके ताकत

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा ने साफ कर दिया है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में सपा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। सपा ने स्पष्ट किया दिल्ली में कांग्रेस की तुलना में आप ज्यादा मजबूत है।
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जुटने का आह्ववान किया है। दिल्ली से लगे यूपी के जिलों के सपा कार्यकर्ता भी वहां के चुनाव में मदद देंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस चुनाव में आप को पहले ही समर्थन दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में इंडिया गठबंधन का जो दल सबसे मजबूत है, सपा का समर्थन उसी को रहेगा। दिल्ली में कांग्रेस भी गठबंधन से अलग चुनाव लड़ रही है। सपा सूत्रों के मुताबिक, अगर आम आदमी पार्टी की ओर से प्रचार में मदद की कोई डिमांड आएगी तो सपा उसे पूरा करेगी। सपा के राज्यसभा सदस्य जावेद अली कहते हैं कि सपा का हरसंभव प्रयास है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी पुनः सत्ता में लौटे। वहीं, सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि हमारी दिल्ली इकाई के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरी तरह से आप के समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

Check Also

यूपी के बरेली में 9 साल से सरकारी नौकरी कर रही पाकिस्तानी महिला फरार : पुलिस की तलाश जारी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। पाकिस्तान से संबंधित एक महिला शुमायला खान, जो बरेली में पिछले 9 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *