शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 7 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 1,235 अंक या 1.60 प्रतिशत गिरकर 75,838 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 320 अंक या 1.37 प्रतिशत गिरकर 23,024 पर आ गया। यह जून 2024 के बाद पहला मौका है, जब निफ्टी 23,000 के करीब बंद हुआ है।
निवेशकों को हुआ भारी नुकसान
गिरावट के कारण बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये घटकर 424 लाख करोड़ रुपये रह गया, जबकि सोमवार को यह 431 लाख करोड़ रुपये था। निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है।
अमेरिका का ट्रेड टैरिफ संकट
इस गिरावट का एक प्रमुख कारण अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ट्रेड टैरिफ लगाने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप के आर्थिक फैसलों में स्पष्टता नहीं है, जिसके कारण निवेशक चिंतित हैं। खासकर कनाडा और मैक्सिको पर संभावित 25 प्रतिशत टैरिफ के संकेत मिल रहे हैं, जिससे व्यापारिक तनाव बढ़ सकता है।
सभी कैप वर्गों में बिकवाली
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2.31 प्रतिशत गिरकर 53,834 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 2.28 प्रतिशत गिरकर 17,456 पर बंद हुआ। इस गिरावट ने पूरे बाजार को प्रभावित किया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सभी सूचकांकों में गिरावट आई। ऑटो, आईटी, पीएसयू, फार्मा, रियल्टी, एनर्जी, मीडिया और इन्फ्रा इंडेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। व्यापक बाजार में नकारात्मक रुझान देखा गया।
सेंसेक्स के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट आई। जोमैटो, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स रहे। केवल अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक ही हरे निशान में बंद हुए।
निवेशकों के बीच चिंता
पीएल कैपिटल के मुख्य सलाहकार विक्रम कासत ने कहा कि बाजार का सेंटीमेंट खराब होने का मुख्य कारण तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजे और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा 48,023 करोड़ रुपये की बिकवाली है। इसके अलावा, ट्रंप के ट्रेड टैरिफ फैसले ने भी बाजार में अस्थिरता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि आज का बाजार निवेशकों के लिए चिंताजनक रहा। गिरावट का प्रमुख कारण अमेरिका के व्यापारिक निर्णय और घरेलू वित्तीय नतीजों की चिंता है। आगामी दिनों में बाजार के प्रति सतर्कता बरतना महत्वपूर्ण होगा।

Check Also

पहलगाम को लेकर आतंकियों के पास सरकारी एजेंसियों से ज्यादा जानकारी थी : राशिद अल्वी

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)।  पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *