सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के चुनाव रथ को दिखाई हरी झंडी

भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए तेज किया चुनाव अभियान

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने चुनाव अभियान तेज कर दिया है जिसमें आज राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ में भाजपा कार्यालय से चुनाव अभियान “रथ” (वैन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं आज बीजेपी नेता अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनसंपर्क अभियान के तहत चुनाव प्रचार करेंगे। तीनों नेता डोर टू डोर प्रचार भी करेंगे।
असल में राज्य में चुनाव आयोग ने बड़ी चुनावी रैलियों पर रोक लगाई है और ये रोक आज रात तक लागू है। लिहाजा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग चुनाव के प्रचार के लिए कुछ छूट दे सकती है। वहीं भाजपा चुनाव आयोग के नियमों के तहत प्रचार कर रही है और वह डोर टू डोर चुनाव अभियान चला रही है। वहीं आज भाजपा ने चुनावी रथ के जरिए अपने चुनाव प्रचार को तेज किया है। इन रथों के जरिए भाजपा अपने पांच साल की विकास योजनाओं और कार्यों को जनता को बताएगी। इन रथों के जरिए पार्टी राज्य के गांवों तक अपनी योजनाओं की जानकारी देना चाहती है।

Check Also

पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग प्रेस की गरिमा के लिए खतरनाक। 

(प्रेस दिवस विशेष)  ‘‘प्रेस की स्वतंत्रता एक अनमोल विशेषाधिकार है जिसे कोई भी देश त्याग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *