फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में दिनों-दिन कोरोना मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है। इस बीच आज अब तक के सबसे ज्यादा 177 मरीज निकले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 35 मरीज सेंट्रल जेल में निकले हैं। जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
कोविड रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में 177 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसमें सबसे ज्यादा 35 मरीज फतेहगढ सेंट्रल जेल में निकले हैं जिससे प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है। इसके अलावा पैथकाइंड कलेक्शन,सीएमओ आॅफिस,लोहिया कैंपस,बीएसएनएल आफिस,पुलिस लाइन,थाना राजेपुर,सीएचसी राजेपुर सहित कई अन्य जगह मरीज निकले हैं। हालांकि प्रशासन ने कोरोना पर अंकुश पाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है क्योंकि तीसरे फेज में जिले में विधानसभा चुनाव होने हैं।
